Rudra Bhojpuri Movie Releasing On 24th November

Rudra Bhojpuri Movie Releasing On 24th November 2017
 
‘रूद्रा’ जल्द हे आपलोगों के सामने आ रहा है 24 नवंबर को होगा रिलीज़

भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की अभी हाल ही में रिलीज़ भोजपुरी फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत हे जबरजस्त तरीके से झंडे गाड़े थे और इस साल 2017 में कमाई के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए डाले थे, फ़िलहाल तो उनकी आने वाली फिल्म ‘रूद्रा’ से दर्शकों को काफी उम्‍मीदें हैं। यही वजह है कि वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड द्वारा रिलीज फिल्‍म के ट्रेलर को अब तक लाखों लोगों ने सर्च किया और पसंद भी किया और अपनी राय भी दी की ट्रेलर बहुत हे अच्छा है ।

क्या आप जानते है की यश कुमार ने दर्शकों से अपील की कि 24 नवंबर को ‘रूद्रा’ फिल्म जरूर देखें। ये फिल्म देखने के बाद उन्‍हें काफी मजा आयेगा। साईं श्रद्धा मोशन पिक्‍चर प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘रूद्रा’ एक्‍शन पैक्‍ड मूवी है, जो दर्शकों को ए‍क बार फिर से रोमांचित करेगा। यश कुमार के एक्‍शन के दीवानों को इस बार भी उनका यूनिक एक्‍शन जरुर लुभाएगा।

अगर आप ने ट्रेलर देखा होगा तो फिल्‍म‘रूद्रा’ के ट्रेलर में यश कुमार दो अवतार में नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्‍म के प्रति दर्शकों की उत्‍सुकता बढ़नी तो तय ही है। इस फिल्‍म को निर्देशित किया है राकेश भारद्वाज ने और फिल्‍म के निर्माता हैं लक्षण नंद लाल गुप्‍ता व जयप्रकाश सर्वगल्‍ला। एस फिल्म फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक भी  ‘रूद्रा’ से काफी उत्‍साहित नज़र आ रहे हैं।

भोजपुरी फिल्‍म ‘रूद्रा’ में मुख्‍य भूमिका यश कुमार, निशा दूबे, अवधेश मिश्रा, रिचा दिक्षित और दीपक सिन्‍हा नजर आयेंगे। एस फिल्म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एस कुमार हैं और गीत प्‍यारेलाल यादव, आजाद सिंह, फनींद्र राव और ए कुमार के हैं। दीपक शाह द्वारा प्रस्‍तुत इस फिल्‍म की पटकथा के मनोज सिंह ने लिखी है।

और भी ताज़ा ताज़ा भोजपुरी फिल्मो के जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट भोजपुरी गैलरी को जरुर विजिट करे और यहाँ पर भोजपुरी ऑडियो विडियो भी देखे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *