December 22, 2024

India VS Pakistan Bhojpuri Movie – “इंडिया VS पाकिस्तान” एक मल्टीस्टारर फिल्म

 
“इंडिया VS पाकिस्तान” एक मल्टीस्टारर फिल्म
 
 
इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म “इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान” अब दर्शको के मनोरंजन के लिए बनकर तैयार है | अक्सर आपने फिल्मो में इंडिया और पाकिस्तान के युद्ध को लड़ाई झगड़े, बम-बिस्फोट के साथ फैसला करते हुए देखा है मगर इस फिल्म में ऐसा नहीं हैं बल्कि इस फिल्म की ख़ास बात यह हैं की इस फिल्म के माध्यम से पहली बार इंडिया और पाकिस्तान के फौजियों को क्रिकेट का मुकाबला खेलते देखा जाएगा |
 
फिल्म में यश कुमार , प्रियंका पंडित, निशा दुबे, रितेश पांडे ,राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, आदित्य मोहन,अनिल यादव, अयाज खान,बृजेश त्रिपाठी ,अभिनव कुमार ,गौरी शंकर ,देव सिंह, स्वीटी छाबड़ा, कनक पांडेय ,निधि झा माया यादव, आनंद मोहन पांडे,जसवंत कुमार ,उदय तिवारी,राधे मिश्रा ,प्रेम दुबे ,करण पांडेय ,उज़ैर खान ,जय सिंह ,अनूप अरोरा , इत्यादि कलाकारों ने अपने जबरदस्त अभिनय का जलवा बिखेरा है
 
दर्शको के मनोरंजन के लिए फिल्म को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के ठीक कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया जा रहा है | इस बेहतरीन और देशभक्ति फिल्म के निर्माता अनिल काबरा, प्रदीप सिंह और निर्देशक फ़िरोज़ ए.आर.खान है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *