2nd Item Song of Pawan Singh and Amrapali Dubey | पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का दूसरा आइटम सॉंग

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का दूसरा आइटम सॉंग
 
भोजपुरी फिल्म “सत्या” की सफलता के बाद पवन सिंह की आनेवाली फिल्म “पवन राजा” में आम्रपाली दुबे और पवन सिंह अपना एक और नया गाना लेकर आ रहे हैं | जी हाँ दोस्तों जिस तरह फिल्म सत्या में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने एक आइटम सॉंग से धमाल मचा दिया था उसी को बरकरार रखते हुए पवन सिंह की नयी फिल्म पवन राजा में भी आम्रपाली दुबे पवन सिंह के साथ एक आइटम सॉंग से दर्शको का दिल जीतने वाली हैं |
 
अगर गौर किया जाए तो फिल्म “सत्या” का सूपर डुपर गाना “राते दिया बूता के” अब तक 5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए दर्शको का मनोरंजन करने के लिए आम्रपाली दुबे और पवन सिंह एक नया गाना लेकर आ रहे हैं |
 
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने दर्शको से बड़ी मात्रा में प्यार बटोरा हैं | और ऐसा लग रहा हैं की दर्शको के बीच अब तक की नंबर 1 जोड़ी पवन और आम्रपाली दुबे बनकर उभर रही हैं | फिलहाल पवन राजा की शूटिंग अभी भी चल रही है और जल्द ही दर्शको के मनोरजन के लिए सिनेमाघरो में रिलीज़ की जाएगी |
 
तो तेयार रहिये दोस्त जैसे हे ये गाना रिलीज़ होगा वैसे हे हम लोग आप को सुनायेगे क्युकी इस गाने के लिए हम भी बहुत उत्साहित है |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *